Bollywood News


सोनम ने ख़रीदा अपना अलग घर

सोनम ने ख़रीदा अपना अलग घर
क्या बात है! जब से सोनम की फिल्म 'रांझाना' और 'भाग मिल्खा ...' ने सफलता हांसिल की है, तभी से सोनम काफी समझदार और प्रोफेशनल हो गई है। साथ ही उनकी इस काबिलियत से पापा अनिल भी बेहद खुश है। दरअसल सोनम काफी समय से एक ऐसे घर की तलाश में थी, जहाँ से वह अपने अगले प्रोफेशनल जीवन की शुरुआत कर सके। सुनने में आया है कि यह घर उन्होंने ढूंड भी लिया है।

एक सूत्र के मुताबिक, सोनम लंबे समय से एक काफी बड़ा सा घर ढूंड रही थी। जहां वह फिल्म-निर्माता से फिल्मों की स्क्रिप्ट और रोल को लेकर बातचीत कर सकें। इसके अलावा, पार्टी और इवेंट्स के लिए भी उन्हें एक ऐसी जगह चाहिए थी। हालांकि उन्होंने जो घर खरीदा है, वह इतना बड़ा है, जिससे वह अपनी सारी जरूरतें पूरी कर सकती हैं।

एक और सूत्र का कहना है, "जुहू में उनको एक घर पसंद आ गया है। वह 2500 स्क्वेयर फीट का है। दरअसल, लंबे समय से सोनम अपने लिए एक अलग घर खरीदना चाहती थीं, जो उनका अपना हो। अभी वह अपने पैरंट्स के साथ ही जुहू में रह रही हैं। हालांकि सुनने में यह भी है कि उनका अपने पैरंट्स को छोड़कर नए घर में शिफ्ट होने का कोई इरादा नहीं है।

अनिल कपूर के परिवार से जुड़े एक नजदीकी सूत्र का कहना है, "सोनम ने प्रॉपर्टी फाइनल कर दी है। इसको लेकर पूरी डील और कागज तैयार हो चुके हैं। उनके पापा अनिल भी इस बात को लेकर बेहद खुश हैं कि उनकी बेटी अपने पैसे से एक प्रॉपर्टी खरीदने लायक हो गई हैं। सोनम खुद इस घर की इंटीरियर डेकोरेशन करेंगी। इस बात के लिए जब सोनम से कॉन्टैक्ट किया गया, तो उन्होंने इस बात को स्वीकार किया। सोनम अब अपनी अगली फिल्म 'खूबसूरत' की तैयारी कर रही है। इस फिल्म का निर्माण उनकी बहन रिया करेंगी।

End of content

No more pages to load