'रामलीला' में खलनायक की भूमिका निभाने वाले अभिनेता गुलशन देवैया फिल्मकार संजय लीला भंसाली के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। गुलशन कहते हैं कि भंसाली कलाकारों को उनके किरदारों के साथ प्रयोग करने की आजादी देते हैं। गुलशन ने 2011 में बिजॉय नाम्बियार की 'शैतान' से बॉलीवुड में कदम रखा था।
उन्होंने बुधवार को अपनी फिल्म 'प्राग' के प्रीमियर के अवसर पर संवाददाताओं से कहा, "भंसाली के साथ काम करना अद्भुत रहा। मैंने आजादी के साथ काम किया। मेरे पास अपने किरदार को लेकर जो भी विचार थे, उन्होंने मुझे उनके साथ प्रयोग करने दिया।"
उन्होंने कहा, "यह कहना गलत होगा कि भंसाली के साथ कोई भी आजादी से काम नहीं कर सकता। जो लोग ऐसा कहते हैं, वे उन्हें अच्छी तरह नहीं जानते।"
गुजरात की पृष्ठभूमि में बनी 'रामलीला' को शेक्सपियर की प्रेम कहानी 'रोमीयो एंड जूलिएट' पर आधारित बताया जा रहा है। फिल्म 29 नवंबर को प्रदर्शित होगी।
कलाकारों को आजादी देते हैं भंसाली : गुलशन
Friday, September 27, 2013 19:12 IST


