अभिनेता रजत रवैल शनिवार को 'बिग बॉस-सात 7' के घर से निकलने वाले दूसरे प्रतिभागी रहे। उनका कहना है कि उनके खराब स्वास्थ्य ने उन्हें हरा दिया। रजत ने एक बयान में कहा, "मैं 'बिग बॉस' में आया था तो मेरे दिमाग में बहुत सी चीजें थी। लेकिन दुर्भाग्य से, सेहत खराब होने के चलते मैं अच्छा नहीं खेल सका।"
'बिग बॉस' के घर से उनकी बेदखली ब्रिटेन मूल की भारतीय अभिनेत्री हैजेल कीच के बाद हुई है।
रजत, सलमान खान अभिनीत फिल्म 'बॉडीगार्ड' में सुनामी सिंह का किरदार निभा चुके हैं।
वह घर में किए जाने वाले सभी कामों में सक्रियता दिख रहे थे।
'बिग बॉस' हाउस से बेदखल किए जाने पर उन्होंने कहा, "मैं लौटूंगा।"
घर की कैप्टन तनिशा मुखर्जी ने घर से बाहर निकालने के लिए रजत का नाम लिया था। इसके अलावा अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी, काम्या पंजाबी, गौहर खान और कुशल टंडन भी नामांकित हुए थे।
'बिग बॉस-सात 7' कलर्स चैनल पर प्रसारित होता है।
'बिग बॉस-सात 7' में रजत का सफर खत्म
Monday, September 30, 2013 17:13 IST


