'बैंड बाजा बारात' और 'लेडीज़ वर्सेज रिकी बहल' के बाद किसी को उम्मीद ही नहीं थी कि ये पुराना प्रेमी जोड़ा इतनी जल्दी एक साथ देखने को मिल सकता है, और वो भी इतनी जल्दी। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है जिनकी पर्सनल लाइफ अलग है और प्रोफेसनल अलग, और रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा उन्ही में से एक है।
यानी अब ये दोनों जल्द ही साथ देखने को मिलेंगे अपनी आगामी फिल्म में जिसमें प्रियंका चोपड़ा भी होंगी और वह भी रणवीर की बहन के रूप में।
ये फिल्म हैं ज़ोया अख्तर की, जिसमें पहले रणबीर-करीना के भाई-बहन के किरदार में आने की संभावना थी लेकिन अब यह संभावना खारिज हो चुकी है। कहा जा रहा है कि इसका कारण रणबीर का फिल्म की तरफ कोई अच्छी प्रतिक्रिया का न होना था। जिसके बाद करीना ने भी फिल्म से हाथ खीच लिया।
लेकिन अगर फ़िलहाल की बात की जाए तो अभी तो रणवीर सिंह अभी डेंगू के चलते आराम कर रहे है। लेकिन जैसे ही वह ठीक होंगे इस प्रोजेक्ट की अगली कार्यवाही शुरू की जाएगी।
प्रियंका के भाई और अनुष्का के प्रेमी बनेंगे रणवीर सिंह
Monday, September 30, 2013 17:27 IST


