Bollywood News


मलाइका और अरबाज भी कर रहे हैं सरोगेट बच्चे की तैयारी

मलाइका और अरबाज भी कर रहे हैं सरोगेट बच्चे की तैयारी
बॉलीवुड को संतान के लिए सरोगेसी का तरीका काफी पसंद आ रहा है। पहले आमिर खान फिर शाहरुख खान और अब कहा जा रहा है कि मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान भी सरोगेसी परिक्रिया द्वारा बेबी की योजना बना रहे है।

सूत्रों की मानें, तो अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा खान भी सरॉगट बेबी चाह रहे हैं और इसके लिए उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी है। वह आगे कहते है कि मलाइका अरोड़ा को दक्षिण मुंबई के एक उस क्लिनिक में देखी गईं, जहां सरॉगट बेबी के लिए अक्सर माता-पिता जाते हैं।"

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की शादी को दशक से भी ज्यादा का समय बीत गया है और उनका एक बेटा आरव भी है।

मलाइका से जुड़े सूत्रों की मानें, तो इस कपल को लग रहा है कि इनकी लाइफ में दूसरा बेबी भी होना चाहिए। अपनी उम्र और करियर दोनों ही वजह से खुद मलाइका अब चांस नहीं लेना चाहतीं और उन्होंने सरॉगसी का रास्ता अपनाया है। गौरतलब है, पिछले दिनों शाहरुख खान के घर भी अबराम के रुप में नन्हा मेहमान आया था, जिसे उन्होंने सरॉगट मदर की मदद से पाया था।

End of content

No more pages to load