इमरान हाशमी और करीना की फिल्म 'बदतमीज दिल' की कब से चर्चा चली आ रही है। कहा जा रहा था कि फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू ही जाएगी। लेकिन अब इसकी शूटिंग को टाल दिया गया है। यानी दोनों को साथ देखने की इच्छा रखने वालों को थोडा सा सब्र रखने की जरुरत पड़ेगी।
सूत्रों के अनुसार, "फिल्म के लिए करीना और इमरान हाशमी ने तो डेट दे दी थी लेकिन जब फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हुई तो करीना ने करण मल्होत्रा की फिल्म 'शुद्धि' पर काम शुरू कर दिया वहीं इमरान ने भी कुणाल देशमुख की फिल्म 'शातिर' का रुख कर लिया।
वहीं फिल्म के निर्देशक अक्षय राव का कहना हैं, "वह कहते हैं, 'स्क्रिप्ट पर अभी ढेर सारा काम होना बाकी है। जब तक सारी चीजें फाइनल नहीं हो जातीं, तब तक किसी प्रॉजेक्ट पर काम शुरू करने का कोई मतलब नहीं है।"
बदतमीज दिल' को छोड़ दूसरी फिल्म में लगे इमरान और करीना
Thursday, October 03, 2013 17:52 IST


