फिल्म इंडस्ट्री में हर किसी का सपना होता है, प्रायोगिक होने का। हर कोई चाहता हैं कि वह कुछ ऐसा प्रयोग करे, जिसे देख कर हर कोई चौंक जाए। अगर इस संबंध में करीना की बात की जाए तो कहा जा सकता है कि वह एक सफल प्रयोग करता है। अपने अब तक के लुक के बाद करीना जिस अवतार में दिखने जा रही है, कहा जा सकता हैं कि न तो करीना और न ही कोई दूसरी बॉलीवुड अभिनेत्री ऐसे किरदार में दिखी होगी।
दरअसल करीना अपनी आगामी फिल्म 'शुद्धि' में सिक्स-पैक में नज़र आने वाली है। जिसकी तैयारी उन्होंने कब से शुरू की हुई है। कहा जा रहा हैं कि करीना फिल्म 'गौरी तेरे प्यार में' के वक़्त से ही मार्शल आर्ट सिख रही है। कहा जा रहा हैं कि इस फिल्म में करीना और ऋतिक दोनों ही बेहद नए अवतार में देखने को मिलेंगे।
फिल्म शुद्धि जिसकी शूटिंग अगले साल से शुरू होने जा रही हैं करीना इस फिल्म में काफी लम्बे समय के बाद ऋतिक के साथ नज़र आने जा रही है। करण जौहर की इस फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा कर रहे है।
Friday, October 04, 2013 17:25 IST