रियलिटी शो 'बिग बॉस 7' से बाहर हो चुकीं अनीता आडवानी को लगता है कि 'बिग बॉस' के घर में विवादों की जगह, यहां रहने वालों के लिए पर्याप्त भोजन होना चाहिए। शनिवार को शो से विदाई के बाद अनीता इस बात को लेकर सुनिश्चित नहीं हैं कि अगर उन्हें मौका दिया जाए तो वह फिर से वापस आएंगी या नहीं।
टेलीफोन पर हुई बातचीत में अनीता ने आईएएनएस को बताया, "'बिगबॉस' के घर में प्रतिभागियों के लिए राजनीति के बजाय खाना ज्यादा होना चाहिए।"
उन्होंने कहा, "देखिए, अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं वापस जाती हूं या नहीं।"
दिवंगत सुपरस्टार राजेश खन्ना की लिव-इन पार्टनर का दावा करने वाली अनीता का कहना है कि 'बिगबॉस' का घर उनकी कल्पना से बहुत बेहतर है।
उन्होंने कहा, "घर के लोग मेरी कल्पना से कहीं ज्यादा स्नेही थे। मैंने वहां लुत्फ उठाया। मैंने शो में राजेश खन्ना के साथ अपनी जिंदगी के बारे में भी बताया।"
अनीता को लगता है कि जो प्रतिभागी दिमाग से काम लेगा, वही जीतेगा।
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि जो अधिकतर लोगों के विचार बदलने की क्षमता रखता होगा वही जीतेगा। वहां गुटबंदी बहुत है।"
आडवानी को शुरुआत में घर के स्वर्ग अनुभाग में रखा गया था। वह अभिनेत्री तनिशा मुखर्जी से काफी घुल-मिल गई थीं।
वह कहती हैं, "मैं तनिशा के घुली-मिली थी। हमने शो के बाद भी संपर्क में रहने का फैसला किया।"
शो में अब वीजे एंडी, गौहर खान, कुशल टंडन, अपूर्व अग्निहोत्री और उनकी पत्नी शिल्पा, तनिशा, अरमान कोहली, आसिफ अजीम, संग्राम सिंह, एली एवरम, रतन राजपूत, काम्या पंजाबी और प्रत्यूषा बनर्जी बचे हैं।
'बिग बॉस - साथ 7' कलर्स पर प्रसारित होता है।
Monday, October 07, 2013 17:18 IST