Bollywood News


'क्रिश 3' में बेहद खास भूमिका : कंगना

'क्रिश 3' में बेहद खास भूमिका : कंगना
एक सुपरगर्ल, वेश्या और गैंगस्टर के अलग-अलग किरदार निभाने के प्रयोग से खुश बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रानौत ने सोमवार को आगामी फिल्म 'क्रिश 3' के अपने सुपरवूमेन के किरदार के बारे में बात की। इस अभिनेत्री की झोली में 'उंगली', 'क्वीन', 'रज्जो' और 'रिवॉल्वर रानी' जैसी फिल्में भी हैं। 'क्वीन' में वह एक बेहद संवेदनशील महिला का किरदार निभा रही हैं, वहीं 'रिवॉल्वर रानी' में गैंगस्टर की भूमिका में दिखेंगी।

वह विश्वास पाटिल की फिल्म 'रज्जो' में एक नाचने वाली का किरदार निभा दर्शकों का दिल जीतने की तैयारी में हैं।

यहां एक ज्वेलरी शोरूम के शुभारंभ के मौके पर कंगना ने कहा, "हर किरदार बहुत खास है इसलिए मैं किसी एक का चुनाव नहीं कर सकतीं। लेकिन मेरे ख्याल से 'क्रिश 3' बहुत खास है। मैं संभवत: अपने देश में एकमात्र सुपरवूमेन हूं और यह खास है।"

उन्होंने कहा, "मैं जो भूमिकाएं कर रही हूं उनमें बड़ी असमानताएं हैं।"

'क्रिश 3' 4 नवंबर को प्रदर्शित होनी है। इसमें ऋतिक रोशन सुपरहीरो बने हैं। फिल्म में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और विवेक ओबरॉय भी हैं।

End of content

No more pages to load