सुनने में आया हैं कि आज कल बिपाशा बासु और ईशा गुप्ता काफी अच्छी और गहरी दोस्त बन गई है। दरअसल दोनों एक साथ वासु भागनानी की आगामी फिल्म 'हमशक्ल' में एक साथ काम कर रही है। वैसे दोनों एक साथ पहले भी फिल्म 'राज-3' में काम कर चुकी है।
अब तक 'कुली नंबर 1' 'बड़े मियां छोटे मिया' और मुझे कुछ कहना हैं जैसी सफलतम फ़िल्में दे चुके वासु भागनानी का अंतिम प्रोजेक्ट 'रंगरेज' था। अब वह रितेश देशमुख, सैफ अली खान बिपाशा बासु और ईशा गुप्ता को लेकर अपनी अगली फिल्म 'हमशक्ल' बनाना चाहते है।
वासु की इस फिल्म का निर्देशन साजिद खान करेंगे ज्ञात हो तो इस से पहले भी ये दोनों फिल्म 'हिम्मत वाला' में साथ मिलकर काम कर चुके है। फिल्म की शूटिंग।
Tuesday, October 08, 2013 17:28 IST