Bollywood News


दीपिका-रणवीर के रोमांस की एक और झलक 'लहू मुह लग गया'

दीपिका-रणवीर के रोमांस की एक और झलक 'लहू मुह लग गया'
कल यानी साथ अक्टूबर को दीपिका और रणवीर की फिल्म 'राम लीला' का एक और नया रोमांटिक गाना 'लहू मुह लग गया' यू ट्यूब पर आ गया है। वैसे तो, पहले ही फिल्म का ट्रेलर देखकर दोनों की आपसी केमिस्ट्री और रिश्ते की गर्माहट का अंदाजा लगाया जा सकता था। लेकिन अब जो नया गाना आया हैं इसमें तो शुरुआत ही दोनों के किस सीन से होती है।

'राम लीला' के दो और गानों 'ततड-ततड' और नगाड़ा सोंग के बाद 'लहू मुह लग गया' तीसरा गाना है। जिसे शैल हाडा ने गाया है। जहाँ इसका पहला गाना 'ततड-ततड' 24 सितंबर को रिलीज़ हुआ था उसे अब तक 11,30, 816 लोग देख चुके हैं और 3863 लोगो ने इसे लाइक किया है। वहीं 'नगाड़ा ढोल सोंग' 30 सितंबर को रिलीज़ हुआ था और उसे अब तक 15, 57,759 लोग देख चुके है और 8744 लोग लाइक कर चुके है। वहीं इसका तीसरा गाना 'लहू मूह लग गया' जो कल ही रिलीज़ हुआ हैं, इसके दर्शकों की संख्या भी तेजी से बढती हुई 1,988 पर पहुंच गई हैं जिनमें से 382 लोगों ने इसे अपनी वोट दे दी है। 'रामलीला' शेक्सपियर के लिखे ड्रामे पर आधारित फिल्म हैं जिसका निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है। यह फिल्म 15 नवंबर को रिलीज़ होगी।

End of content

No more pages to load