दरअसल 'रागिनी एमएमएस-2' के लिए पहले सनी के लिए जो पारदर्शी पोशाक फिल्म निर्माता-निर्देशकों ने तय की थी। सनी ने उसे पहनने से ये कहते हुए इंकार कर दिया कि इसे पहनकर ऐसा लगता है, जैसे कुछ पहना ही ना हो।
सूत्रों का कहना है, "सनी लियोन को फिल्म के एक दृश्य में उनके शरीर के रंग के कपड़े पहनने को दिए गए थे, लेकिन उस ड्रेस में उनका पूरा शरीर दिखाई देता था। इसलिए सनी ने उस ड्रेस को पहनने से मना कर दिया।
सनी का कहना था कि "वो पहनने से लगता जैसे मैंने कुछ भी नहीं पहना है। इसलिए मैंने काले रंग की ड्रेस पहनने के लिए मंगवाई।" ये बात उनके चाहने वालों के लिए अच्छी हैं या बुरी इसे तो वह खुद ही तय करे। लेकिन फ़िलहाल तो ऐसा लगता हैं कि सनी अब बॉलीवुड में एक सशक्त अभिनेत्री बन कर अपनी आगे की जीवन यात्रा तय करना चाहती है।
सनी की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म अगले साल प्रदर्शित होगी।