निर्माता रजनीश लाल अपनी आने वाली फिल्म 'सुपर से ऊपर' को साफ-सुथरी हास्यप्रधान फिल्म बताते हैं। उनका कहना है कि वह 'ग्रैंड मस्ती' जैसी वयस्क हास्यप्रधान फिल्में बनाने में सहज महसूस नहीं करते। उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म 'सुपर से ऊपर' आठ से 80 वर्ष आयु वर्ग के सभी दर्शकों के लिए है।
रजनीश ने आईएएनएस से कहा, "अन्य फिल्मों के मुकाबले हमारी फिल्म 'सुपर से ऊपर' एक साफ-सुथरी कॉमेडी फिल्म है। यह हिंदी फिल्मों में अक्सर दिखने वाली कॉमेडी जैसी भड़कीली नहीं है। यह बहुत ही ताजा फिल्म है।"
'सुपर से ऊपर' वसीयत बनाने से संबद्ध भारतीय अंधविश्वास पर आधारित है।
वैसे रजनीश वयस्क हास्य के खिलाफ नहीं हैं लेकिन वह खुद 'ग्रैंड मस्ती' जैसी फिल्में बनाने में सहज महसूस नहीं करते।
उन्होंने कहा, "एक रचनात्मक व्यक्ति होने के नाते मेरी संवेदनशीलता को जो अपील करता है, मैं वही करता हूं। मैं 'ग्रैंड मस्ती' जैसी फिल्में बनाने में सहज नहीं हूं। मैं जानता हूं कि लोगों को यह फिल्म पसंद आयी होगी और इसीलिए यह 100 करोड़ के क्लब में शामिल है। व्यक्तिगत तौर पर मैं विचित्र शैली पसंद करता हूं।"
शेखर घोषाल के निर्देशन में बनी 'सुपर से ऊपर' 25 अक्टूबर को प्रदर्शित होगी।
Friday, October 11, 2013 17:15 IST