Bollywood News


साल अब तेजी से गुजर रहे हैं : अमिताभ

साल अब तेजी से गुजर रहे हैं : अमिताभ
बॉलीवुड के शहंशाह, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन शुक्रवार को 71 साल के हो गए हैं। बच्चन को लगता है कि अब साल बहुत तेजी से गुजर रहे हैं। इन सालों में बिग बी ने 'जंजीर', 'अभिमान', 'कभी कभी', 'सिलसिला', 'बागबान','पा', और 'सत्याग्रह' जैसी यादगार फिल्में की हैं।

अपने आधिकारिक ब्लॉग पर अमिताभ ने लिखा, "अब मैं 71 का हो गया हूं। पिछले साल या सिर्फ एक दिन पहले मैं 70 साल का था। साल अब पहले की अपेक्षा ज्यादा तेजी से गुजर रहे हैं।"

अमिताभ आगे लिखते हैं, "शुरुआती सालों में समझदार होने और वयस्क होने और ज्यादा उम्र पाने की इच्छा थी। अब उतने ही प्रयास के साथ पहिए की गति रोकना चाहता हूं, इस उम्मीद के साथ कि यह पहले जैसा हो जाए।"

वैसे वह कहते हैं कि वह बढ़ती उम्र को स्वीकार करते हैं।

इस समय टीवी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' की शूटिंग में व्यस्त अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा है, "मैं ना नहीं करता, मैं बढ़ती उम्र के वर्षो को स्वीकार करता हूं। यह जीवन प्रक्रिया की सामान्य बात है। हम सभी धन्य हैं।"

अगस्त में प्रदर्शित हुई 'सत्याग्रह' में अमिताभ के अभिनय की काफी सराहाना हुई थी। वह उत्साही और भावुक कलाकार है। अमिताभ ने बुधवार से 'भूतनाथ रिटर्न्‍स' की शूटिंग शुरू कर दी है।

End of content

No more pages to load