टीवी शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के सेट में आग लगने के बाद चार बेसहारा पिल्लों को बचाया गया था। इनमें से दो की मौत हो चुकी है और एक को पालकघर में रखा गया। एक सूत्र ने बताया कि चारों पिल्लों को शो के दल ने बचाया था और उन्हें खाना भी खिलाया था। फिल्म सिटी स्थित शो के सेट पर 25 सितंबर को आग लगने के बाद दल के कुछ सदस्य उन्हें कहीं और ले गए।
बताया गया कि वहां से एक पिल्ले को तेंदुआ उठा ले गया था, जबकि दूसरे को घायल कर दिया था। घायल ने कुछ दिनों बाद दम तोड़ दिया था। दो बच्चे सुरक्षित बचे हैं और पशुओं के अधिकारों के लिए लड़ने वाली संस्था पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनीमल्स (पीईटीए) के पास हैं।
इसकी पुष्टि करते हुए पीईटीए इंडिया व मीडिया एंड सेलीब्रिटी प्रोजेक्ट के प्रबंधक सचिन बांगेरा ने ट्विटर पर कहा, "ये पिल्ले 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के सेट से कपिल शर्मा द्वारा बचाए गए। वे अब सुरक्षित हैं। पीईटीए की ओर से शुक्रिया।"
Monday, October 14, 2013 15:48 IST