बच्ची के इलाज के लिए आगे आए सुनील शेट्टी

Tuesday, October 15, 2013 17:56 IST
By Santa Banta News Network
फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी ने गंभीर रोग से पीड़ित एक नेपाली लड़की के इलाज पर होने वाले लाखों रुपए खर्च स्वयं वहन करने की पेशकश करके समाज के समक्ष एक अनुकरणीय आदर्श प्रस्तुत किया है। नेपाल के सुदूरवर्ती एवं दुर्गम इलाके के उस निर्धन परिवार ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि उसकी लड़की के इलाज के लिए लाखों रुपए का प्रबंध पल भर में ही हो जाएगा। पश्चिमी नेपाल के डडेंलधुरा जिले के बड़ई नामक दुर्गम गांव की 12 वर्षीय लीला गंभीर रूप से बिमार चल रही थी। घरेलू उपचार से फायदा न होने पर अन्तत: उसे भारत में निकटवर्ती उत्तराखण्ड में ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बच्ची के साथ मां, मामा और चाचा आए थे, जबकि लड़की का पिता पिछले माह से ही मुम्बई में सुनील शेट्टी के यहां चौकीदारी का काम करने गया है। मरणासन्न हालत में पहुंच चुकी बच्ची की जांच में पता चला कि इसे दिमागी बुखार है। प्राथमिक इलाज शुरू हुआ। लेकिन इलाज खर्चीला होने लगा। जबकि इस परिवार के पास हजार रुपये भी नहीं थे।

फिर लड़की के पिता को मुम्बई फोन गया। लेकिन रकम की राशि सुनकर लड़की का पिता रुहासा हो गया। यह जानकारी जब सुनील शेट्टी को हुई, तो फिल्मी पर्दे के इस 'दिलवाला' ने बच्ची के इलाज का पूरा खर्च वहन करने का प्रस्ताव किया।

बीमार लड़ी लीला की मां दुर्गा देवी ने संवाददाताओं को बताया कि चौकीदार इतनी बड़ी रकम के लिए सुनील शेट्टी को भी नहीं कह सकता था। लेकिन चौकीदार कृषन का उदास चेहरा देख सुनील शेट्टी ने खुद वजह पूछी और उसके बाद इलाज का सारा खर्च वहन करने की पेशकश की।

खटीमा स्थित आनंद हॉस्पिटल की प्रबन्धक रश्मी जोशी ने बताया कि 12 अक्टूबर शनिवार शाम पांच बजे बच्ची हॉस्पिटल में भर्ती हुई और प्राथमिक चिकित्सा के बाद रात 11 बजे हमने परिजनों को पैसे जमा कराने के लिए कहा। इसके ठीक एक घण्टे के अन्दर हमारे पास पैसा पहुंच गया।

जोशी ने बताया कि दरअसल, सुनील शेट्टी ने दिल्ली स्थित अपने मित्र तथा देशभर में मोबाइल व दूरसंचार टॉवर लगाने वाली फ्रन्टलाइन बिजनेस सल्यूशन प्रा.लि. कम्पनी के सीएमडी संजय सिन्हा को अस्पताल में तुरंत धन पहुंचाने के लिए कहा। इस तरह 15 हजार रुपए परिजनों के निजी खर्च के लिए और 35 हजार रुपए अस्पताल में जमा कराने के लिए एक घटे के अन्दर पहुंच गए।

इतना ही नहीं शेट्टी ने हॉस्पिटल के चैयरमैन को कई बार फोन किया और बच्ची के पुख्ता इलाज का अनुरोध किया। शेट्टी ने आवश्यकता पड़ने पर बच्ची के एयरलिफ्िंटग का भी प्रस्ताव दिया।

इलाज के तीसरे दिन बच्ची में सुधार दिखा है, और चिकित्सकों को अब बच्ची के स्वस्थ होने की उम्मीद जगी है। बच्ची की देखरेख कर रहे डॉ. डी.के.त्रिपाठी व डॉ.मनमोहन व्यास ने बताया कि सुनील शेट्टी की पहल से हम व हमारा स्टाफ काफी उत्साहित है।

चिकित्सकों ने बताया कि दिमागी बुखार से नेपाल व भारत में प्रतिवर्ष सैकड़ों बच्चों की मौत हो जाती है। व्यास के अनुसार बच्ची को कम से कम चौदह दिन और भर्ती रखना पड़ेगा।
अनिरुद्ध की उलझन: वह किसे चुनेगा - झनक या अर्शी? दिलचस्प प्रोमो रिलीज़!

स्टार प्लस का शो झनक अपने दिलचस्प कहानी और मजबूत किरदारों के साथ दर्शकों को बांधे हुए है। हिबा नवाब, जो झनक का किरदार निभा रही हैं, और कृषाल आहुजा, जो अनिरुद्ध का रोल कर रहे हैं, अपनी अदाकारी के

Monday, December 23, 2024
24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स में दलेर मेहंदी की धमाकेदार परफॉर्मेंस!

नए साल की शुरुआत करें 24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स (ITA) के साथ, जो एक ग्रैंड और ग्लैमरस शाम है! इस स्टार-स्टडेड इवेंट में हमारे पसंदीदा स्टार्स अपनी चमक बिखेरते हुए अपने जबरदस्त काम

Monday, December 23, 2024
24वें ITA अवॉर्ड्स में भाविका शर्मा ने 'आज की रात' सॉंग पर किया धमाकेदार डांस!

नई साल की शुरुआत करें 24वें भारतीय टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स (ITA) के साथ, जहाँ सितारों से सजी एक शाम होगी! नए साल की शुरुआत करने का इससे बेहतरीन तरीका क्या हो सकता है, जब हमारे पसंदीदा टीवी

Monday, December 23, 2024
जॉर्जिया एंड्रियानी के रेड एन्सेम्बल क्रिसमस लुक ने फैन्स को किया मदहोश!

जैसे-जैसे छुट्टियों का मौसम नजदीक आ रहा है, क्रिसमस आपके पहनावे में स्टाइल, शान और उत्सव के आकर्षण को मिलाने का एक बेहतरीन अवसर है। चाहे आप एक आरामदायक पारिवारिक डिनर में

Saturday, December 21, 2024
रूपाली गांगुली, सुमेध मुद्गलकर और सिद्धार्थ निगम करेंगे 24वें ITA अवॉर्ड्स का अनुभव!

नए साल की शुरुआत मनाएं 24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स (ITA) के साथ! इस साल की शुरुआत का सबसे अच्छा तरीका है हमारे पसंदीदा स्टार्स के साथ मिलकर करना, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस करेंगे और

Saturday, December 21, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT