फिल्मकार रामगोपाल वर्मा ने अपनी अगली फिल्म 'सत्या 2' का एक गीत जारी किया है। उनका कहना है कि यह गीत हॉलीवुड फिल्म 'द गॉडफादर' के थीम गीत से प्रेरित है। आरजीवी फिल्म फैक्टरी ने सोमवार को यूट्यूब पर यह वीडियो जारी किया। उन्होंने इसके साथ लिखे एक नोट में कहा, "'सरकार' की शुरुआत के समय से ही मैं इस बात को मानता आया हूं कि दुनियाभर के तमाम निर्देशकों के साथ मैं भी 'द गॉडफादर' से प्रेरित हूं और यह फिल्म उसे एक श्रद्धांजलि है।"
उन्होंने कहा कि उन्हें 'द गॉडफादर' का थीम संगीत बहुत पसंद है और उनकी अपनी फिल्म 'सत्या 2' के प्रचार वीडियो में ऐसे ही गीत के इस्तेमाल की इच्छा थी।
गीत का संपादन राज नाल्ला ने किया है और संगीत आदित्य प्रनोव देव ने तैयार किया है।
'सत्या 2' 1998 में प्रदर्शित 'सत्या' का अगला भाग है।
Wednesday, October 16, 2013 18:30 IST