अब तक एकता कपूर और करण जौहर के सह-निर्माण में बनने वाली फिल्म के लिए इमरान हाशमी और करीना कपूर के नामों की बड़े जोर-शोर से चर्चा थी। लेकिन अब नई चर्चा ये है कि इस फिल्म में करीना और इमरान की जगह सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट को कास्ट किया जा रहा है।
एकता कपूर की यह फिल्म तभी से किसी न किसी चर्चा में है, जब से इसके लिए करीना और इमरान के नामों की घोषणा हुई है। कभी कहा जाता है कि करीना ने इस फिल्म में इमरान के साथ किस-सीन देने से मना कर दिया है। तो कभी फिल्म की शूट आगे बढ़ जाती है। अब सूत्रों के अनुसार नई खबर ये है कि निर्माता इस फिल्म में आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा को कास्ट करने की सोच रहे है।
जहाँ पहले इस फिल्म की शूटिंग सितंबर में शुरू होने वाली थी अब वहीं यह इस साल के अंत में शुरू होगी। इस बात की पुष्टि करते हुए सूत्र कहते है कि कुणाल की फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी। फिल्म-निर्माता इस फिल्म की कास्ट को एक नया लुक देने की कोशिश कर रहे है। इसीलिए उन्होंने इमरान हाशमी की जगह सिद्धार्थ को कास्ट करने का फैसला किया है। लेकिन वहीं बालाजी निर्माण के निर्माण के 'सीइओ' तनुज गर्ग ने इन सभी अफ़वाहों को बकवास करार दिया है।
Thursday, October 17, 2013 18:34 IST