फिल्मकार तिग्मांशु धूलिया की 'बुलट राजा' की शूटिंग के दौरान अभिनेता सैफ अली खान व जिमी शेरगिल को एक-साथ बिताने के लिए काफी समय मिला। सैफ व जिमी पूर्व में 'एकलव्य' व 'हम तुम' में साथ काम कर चुके हैं लेकिन कभी भी उन्हें सह-अभिनेताओं के रूप मे जुड़ने का अवसर नहीं मिला।
लखनऊ व कोलकाता में 'बुलट राजा' की शूटिंग के दौरान उन्हें एक-दूसरे के साथ बिताने के लिए खास समय मिला। खासकर उन दोनों में ही जिम के प्रति जुनून समान था।
एक सूत्र ने बताया, "सैफ व जिमी दोनों ही कसरत के प्रति जुनूनी हैं। टीम ने उन्हें शाम को अवकश देने के विषय में विचार किया ताकि वे जिम जा सकें।"
सूत्र ने कहा, "जिम पर बातचीत के अलावा उन्हें लखनवी पकवानों, फिल्मों, उपकरणों व अन्य चीजों पर चर्चा करते देखा गया।"
फिल्म 29 नवंबर को प्रदर्शित होगी।
Saturday, October 19, 2013 18:30 IST