टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस साथ 7' से बेदखल हुईं टेलीविजन अभिनेत्री शिल्पा अग्निहोत्री को लगता है कि बिग बॉस के घर में प्रतिभागी बहुत अधिक लड़ते हैं। लेकिन घर में दोबारा जाने का मौका मिले तो वह जरूर जाना चाहेंगी। इस अभिनेत्री ने 'बिग बॉस साथ 7' में अपने पति अपूर्व अग्निहोत्री संग प्रवेश किया था। शिल्पा शनिवार को घर से बेदखल हो गईं।
शिल्पा ने मुंबई से टेलीफोन पर आईएएनएस को बताया, "बिग बॉस के घर से मेरी बेदखली हर किसी के लिए अप्रत्याशित थी। मुझे लगता है कि मैं दर्शकों को उतनी मसालेदार सामग्री नहीं दे सकी, इसीलिए बाहर निकल गई।"
"अगर वाल्इड कार्ड एंट्री के जरिए दोबारा 'बिग बॉस' घर में बुलाया गया तो जाने को मैं पूरी तरह तैयार हूं, कम से कम जब तक, जब तक कि मेरे पति वहां हैं।"
'बिग बॉस' के अनुभव के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि वह हैरान थीं कि लोग कितना झगड़ते हैं।
'बिग बॉस साथ 7' इन दिनों कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहा है। बिग बॉस के घर में अब गौहर खान, कुशाल टंडन, तनिशा मुखर्जी, अरमान कोहली, आसिफ अजीम, संग्राम सिंह, एली आवरम, प्रत्यूषा बनर्जी, विवेक मिश्रा, वीजे एंडी, कामया पंजाबी और अपूर्वा अग्निहोत्री बचे हैं।
Monday, October 21, 2013 16:15 IST