'इंग्लिश विंग्लिश' और 'इश्किया' जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके अभिनेता आदिल हुसैन कहते हैं कि उनके लिए उनका परिवार बहुत महत्वपूर्ण है लेकिन वह फिल्में चुनने के अपने निर्णय पर घर चलाने की अपनी आवश्यकता को हावी नहीं होने देते। आदिल ने आईएएनएस से कहा, "मैं किसी भी रोचक भूमिका को स्वीकार करने के लिए तैयार हूं। लेकिन पटकथा अच्छी होनी चाहिए और भूमिका भी चुनौतीपूर्ण हो। लेकिन आपको काम करने के लिए समय भी चाहिए। कई बार आपको परिवार के विषय में सोचने की आवश्यकता महसूस होती है।" आदिल को अपनी पत्नी व बेटे के लिए कुछ पकाना पसंद है।
उन्होंने कहा, "क्या आपके पास परिवार चलाने के लिए पर्याप्त पैसा है? हमें हर चीज में संतुलन बिठाना होता है लेकिन मैं अपने निर्णयों पर पैसे को हावी नहीं होने देता।"
वर्तमान में वह 'फीस्ट ऑफ वारणसी' व 'सनराइज' फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं।
Tuesday, October 22, 2013 16:38 IST