इससे पहले वर्ष 2011 में लता और अमिताभ एक मंच पर साथ में नजर आए थे। तब अमिताभ ने संगीत जगत में योगदान के लिए भारतीय स्वरकोकिला को एक अवार्ड दिया था। बीते साल लता की छोटी बहन व पाश्र्व गायिका आशा भोंसले को यह अवार्ड दिया गया था।
इस संगीतमय समारोह का आयोजन 26 अक्टूबर को मुंबई में होगा। एनजीओ ह्रदयेश आर्ट्स यह आयोजन करेगा। इस एनजीओ का लता के भाई-बहनों में सबसे छोटे और गायक-संगीतकार ह्रदयेश मंगेशकर से गहरा संबंध है।
इस दिन इस एनजीओ की 24वीं वर्षगांठ भी होगी।
संगीतमय समारोह में साधना सरगम, बेला शिंदे, सुदेश भोंसले, राधा मंगेशकर, शान व सुनिधि चौहान जैसे गायक-गायिकाएं प्रस्तुतियां देंगे।
प्रख्यात वॉइस-ओवर कलाकार हरीश भीमानी समारोह का प्रस्तुतिकरण करेंगे।