अगले हफ्ते 'कृष 3' के प्रदर्शन से पहले बॉक्स ऑफिस इस हफ्ते नए फिल्मकारों की छोटी फिल्में लेकर आ रहा है। इस हफ्ते कॉमेडी फिल्म 'मिकी वायरस' सहित सात फिल्में रिलीज होनी हैं। इस हफ्ते रोमांटिक फिल्म 'इश्क एक्चुअली', पारिवारिक फिल्म 'सुपर से ऊपर' और अपराध आधारित 'सत्या 2' जैसी फिल्में दर्शकों को अपनी ओर खींचने का प्रयास करेंगी।
व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने आईएएनएस को बताया, "ऐसी स्थिति इसलिए बनी, क्योंकि त्योहारों के मौसम के चलते कई बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं और इन फिल्मों के प्रदर्शन के लिए नवंबर में कोई और तारीख उपलब्ध नहीं है। फिल्म बनने के बाद इसके प्रदर्शन के लिए आप कितना इंतजार कर सकते हैं।"
इस सप्ताहांत में कई नवागत अभिनेताओं और निर्देशकों की फिल्में सिनेमाघरों में उतरेंगी।
उदाहरण के लिए 'मिक्की वायरस' से अभिनेता मनीष पॉल और एली एवरम का बॉलीवुड में आगाज होगा और सौरभ वर्मा ने इस फिल्म में पहली बार निर्देशन किया है।
11 करोड़ की लागत से बनी 'मिक्की वायरस' 1,000 पर्दो पर प्रदर्शित होगी। फिल्म के तमिल और तेलुगू में बनने की उम्मीदें भी हैं।
राम गोपाल वर्मा की 'सत्या 2' के साथ अभिनेता पुनीत सिंह, अंकिता सोती और आराधना बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरुआत करेंगे।
एक अन्य निर्देशक शेखर घोष 'सुपर से ऊपर' के साथ अपनी बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करेंगे। हास्य कलाकार वीर दास इसमें मुख्य किरदार के रूप में नजर आएंगे। इसके साथ ही इसमें गुलशन ग्रोवर, दीपक डोबरियाल, कीर्ति कुल्हरी और यशपाल शर्मा नजर आएंगे।
व्यापार विश्लेषक कोमल नाहटा ने बताया कि ये फिल्में छोटे बजट की हो सकती हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस में इनका अपना अलग स्थान रहेगा।
इसी हफ्ते कनिष्का फिल्म्स और श्री बालाजी इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी 'वेक अप इंडिया' प्रदर्शित हो रही है। बबलू शेषधारी निर्देशित इस फिल्म में मनोज जोशी, अनजान श्रीवास्तव और मुकेश तिवारी नजर आएंगे।
अनीस खन्ना निर्देशित 'इश्क एक्चुअली' से राजीव खंडेलवाल एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। इसमें रायो बखिरता, नेहा आहूजा, नेहा गहलोत और सिद्धार्थ वान शिप्ले भी दिखेंगे।
इसी श्रृंखला में करन बुटानी निर्देशित, जिमी शेरगिल, श्रेया सरन और जैकी श्रॉफ अभिनीत अपराध पर आधारित फिल्म 'बुल बुलबुल बंदूक' भी प्रदर्शित होगी
नेक्सजेन इंटरटेनमेंट की अपूर्व बाजपेयी निर्देशित 'अमदावाद जंक्शन' भी इसी हफ्ते प्रदर्शित होगी। इस एक्शन फिल्म में रोहन जरदोश, सौरभ सिंह और गुंजन व्यास ने अदाकारी की है।
हालांकि खुद को साबित करने के लिए इन फिल्मों के पास सिर्फ एक हफ्ता है क्योंकि अगले ही हफ्ते राकेश रोशन की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कृष 3' प्रदर्शित होगी और इसके दो हफ्तों बाद 15 नवंबर को संजय लीला भंसाली की 'राम-लीला' सिनेमाघरों में उतरेगी।
Wednesday, October 23, 2013 17:15 IST