ऋतिक रोशन के सात वर्षीय बड़े बेटे रिहान को पिछले हफ्ते तीव्र दमे का दौरा पड़ा था। जिसके चलते उसे तुरंत मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया कहा जा रहा है कि अब नन्हा रिहान ठीक है। रिहान को तीन दिनों की निगरानी में रखने के बाद छुट्टी दे दी गई है।
ऋतिक ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अब वह पहले से बेहतर महसूस कर रहा है, और घर पर ही है। मैंने उस से अभी बात की है।
ऋतिक के बड़े बेटे की हालत में सुधार
Wednesday, October 23, 2013 17:38 IST


