Bollywood News


घर बैठ कर अपनी ही फ़िल्में देख रहे है शाहरुख

घर बैठ कर अपनी ही फ़िल्में देख रहे है शाहरुख
काम की लंबी थकावट और नींद पूरी ना होने की वजह से कुछ समय से शाहरुख की तबियत खराब चल रही है। जिसके चलते आजकल शाहरुख घर पर ही आराम कर रहे है। ऐसे में शाहरुख घर पर अपनी पुरानी फ़िल्में देख कर समय बिता रहे है। जिसकी जानकारी उन्होंने अपनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर ट्विट कर के खुद दी है। साथ ही वह अपने स्वास्थ्य की जानकारी भी ट्विट पर दे रहे है। उन्होंने फिल्म का ज़िक्र करते हुए ट्विटर पर लिखा है, "पिछले कुछ दिन मेरे लिए मेरी फिल्मों को लेकर मील का पत्थर साबित हो रहे है। मैंने कल (शनिवार) को 'डॉन' देखी, आज (रविवार) को 'डीडीएलजे' और 'चेन्नई एक्सप्रेस' देख रहा हूँ। वाओ, मैंने इतनी फिल्म इतने सालों में नहीं देखी।

उन्होंने फिल्म का ज़िक्र करते हुए ट्विटर पर लिखा है, "स्वास्थ्य के कारण, वह आज रात जी टीवी पर 'चेन्नई एक्सप्रेस' देखते हुए रात गुजारेंगे...मुझे यकीन है कि इस से मेरी बोरियत और चिकेन सूप में थोडा स्वाद आ जाएगा।

वहीं अपने स्वास्थ्य का ज़िक्र करते हुए उन्होंने लिखा है, "नींद मुझे आ नहीं रही....पर फिर भी तबियत कुछ बेहतर है पर पूरी तरह से नहीं...और ना ही सुपरमैन देखने से मुझे कोई ज्यादा फायदा हो रहा है। इन दिनों शाहरुख की फिल्म 'हैप्पी न्यू इयर' की शूटिंग चल रही है।

End of content

No more pages to load