ये क्या किया रणवीर, तोड़ दिया ना दीपिका का दिल

Wednesday, October 23, 2013 17:46 IST
By Santa Banta News Network
अब तक रणवीर सिंह और दीपिका के रिश्तों को लेकर बार-बार खबरे आ रही थी। जिसे देखकर लगता था कि शायद दोनों रिश्ते की लंबी पारी खेलने के मूड में है। लेकिन रणवीर के द्वारा दीपिका को लेकर मीडिया में दिए बयान ने उन्हें तो मुश्किल में डाल ही दिया है, लेकिन साथ ही दीपिका को भी रणवीर से दूरी बना कर रखने की हिदायत दी गई है। साथ ही रणवीर को अपनी सह-अभिनेत्री के बारे में इस तरह के ब्यान न देने के लिए कहा गया है।

साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इन दिनों दीपिका रणवीर द्वारा उनके लिए दिए गये साफ़-साफ़ बयान से काफी परेशान है। लेकिन साथ ही ये भी चर्चा है कि इस तरह की हरकत सिर्फ फिल्म की पब्लिसिटी बढाने के लिए एक बेतुका रास्ता है।

अभिनेता के नजदीकी सूत्रों का कहना है कि रणवीर ने दीपिका को लेकर जो स्पष्ट बयान दिया है, उसे जबरदस्ती खींचा जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, "उन्हें ये पता नहीं चलता कि एक सीमा-रेखा कहाँ खींचनी है। दोनों के बीच फिल्म में काफी वासनोत्तेजक दृश्य है, और भंसाली चाहते है कि दोनों एक दूसरे के साथ अच्छे संबंध विकसित कर ले। वह फिल्म की टीम की तरफ से दिए निर्देशों का पालन कर रहा है। लेकिन उसके बाद क्या होगा जब फिल्म के रिलीज़ होने के बाद दोनों के बीच आपसी रिश्तों को लेकर सवाल पूछे जाएंगे। वहीं दूसरी और चर्चा है कि दीपिका ने पूरे एपिसोड के तहत चुप्पी साध कर रखी है। क्या पहले से ही इस से बाहर निकलने की रणनीति तैयार कर रही है।"

जब इस बारे में दीपिका के एक मित्र से बातचीत की गई तो उसने कहा, "दीपिका को क्यों किसी ऐसी नुकसान दायक नियंत्रण योजना के साथ सामने आना चाहिए। रणवीर को अपने शब्दों का ध्यान रखना चाहिए। क्या कभी दीपिका ने रणवीर के बारे में पहले मीडिया के सामने कुछ कहा है। उसने रणवीर के काम के बारे में कहा है, और भविष्य में भी वह ऐसा ज़ारी रखेंगी।"
2024 के अंत से पहले काशिका कपूर ने 3 बड़े प्रोडक्शन्स की बॉलीवुड फिल्में करी साइन!

2024 एक झपकी में गुजर गया। काशिका कपूर वापस मुड़कर देखती हैं कि यह साल उनके लिए कितना शक्तिशाली और आभारी रहा। जेन-ज़ी स्टार के लिए यह साल कुछ खास था, जिसमें नए अनुभव, काम, शूट्स, रिलीज़

Tuesday, December 24, 2024
पंजाबी सिंगर सिंग्गा ने दिलजीत-एपी ढिल्लों विवाद के बीच दिखाया भाईचारा!

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के दो दिग्गज दिलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों के बीच चल रहे तूफान के बीच, मशहूर पंजाबी सिंगर सिंग्गा ने इस विवाद पर अपनी बात रखी है। अपनी हिट्स और विशिष्ट स्टाइल के लिए

Tuesday, December 24, 2024
रूपाली गांगुली ने 24वें ITA अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर बेटे संग वॉक से जीता दिल!

24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी (ITA) अवॉर्ड्स में इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री का शानदार जश्न मनाया गया। यह इवेंट स्टार्स, स्टाइल और बेहतरीन परफोर्मेंसेज से भरपूर था। रेड कार्पेट पर टीवी, फिल्म और

Tuesday, December 24, 2024
टीवी स्टार सिद्धार्थ और सुमेध करेंगे ITA अवॉर्ड्स में अपनी परफॉर्मेंस से धमाल!

24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स (ITA) 2024 की रात पूरी तरह से ग्लैमर, मस्ती और एंटरटेनमेंट से भरी थी, जिसमें टेलीविजन इंडस्ट्री की बेहतरीन टेलेंटस का जश्न मनाया गया। रेड कार्पेट पर टीवी, फिल्म

Tuesday, December 24, 2024
बिग बी से लेकर अक्षय तक सभी मशहूर हस्तियों ने दी श्याम बेनेगल को विनम्र श्रद्धांजलि!

बीती रात भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय फिल्म निर्माता, लेखक और निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन हो गया है। अपनी जिंदगी के 90 साल पुरे कर चुके श्याम बेनेगल काफी समय से किडनी की एक जानलेवा

Tuesday, December 24, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT