अब तक रणवीर सिंह और दीपिका के रिश्तों को लेकर बार-बार खबरे आ रही थी। जिसे देखकर लगता था कि शायद दोनों रिश्ते की लंबी पारी खेलने के मूड में है। लेकिन रणवीर के द्वारा दीपिका को लेकर मीडिया में दिए बयान ने उन्हें तो मुश्किल में डाल ही दिया है, लेकिन साथ ही दीपिका को भी रणवीर से दूरी बना कर रखने की हिदायत दी गई है। साथ ही रणवीर को अपनी सह-अभिनेत्री के बारे में इस तरह के ब्यान न देने के लिए कहा गया है।
साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इन दिनों दीपिका रणवीर द्वारा उनके लिए दिए गये साफ़-साफ़ बयान से काफी परेशान है।
लेकिन साथ ही ये भी चर्चा है कि इस तरह की हरकत सिर्फ फिल्म की पब्लिसिटी बढाने के लिए एक बेतुका रास्ता है।
अभिनेता के नजदीकी सूत्रों का कहना है कि रणवीर ने दीपिका को लेकर जो स्पष्ट बयान दिया है, उसे जबरदस्ती खींचा जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, "उन्हें ये पता नहीं चलता कि एक सीमा-रेखा कहाँ खींचनी है। दोनों के बीच फिल्म में काफी वासनोत्तेजक दृश्य है, और भंसाली चाहते है कि दोनों एक दूसरे के साथ अच्छे संबंध विकसित कर ले। वह फिल्म की टीम की तरफ से दिए निर्देशों का पालन कर रहा है। लेकिन उसके बाद क्या होगा जब फिल्म के रिलीज़ होने के बाद दोनों के बीच आपसी रिश्तों को लेकर सवाल पूछे जाएंगे। वहीं दूसरी और चर्चा है कि दीपिका ने पूरे एपिसोड के तहत चुप्पी साध कर रखी है। क्या पहले से ही इस से बाहर निकलने की रणनीति तैयार कर रही है।"
जब इस बारे में दीपिका के एक मित्र से बातचीत की गई तो उसने कहा, "दीपिका को क्यों किसी ऐसी नुकसान दायक नियंत्रण योजना के साथ सामने आना चाहिए। रणवीर को अपने शब्दों का ध्यान रखना चाहिए। क्या कभी दीपिका ने रणवीर के बारे में पहले मीडिया के सामने कुछ कहा है। उसने रणवीर के काम के बारे में कहा है, और भविष्य में भी वह ऐसा ज़ारी रखेंगी।"
Wednesday, October 23, 2013 17:46 IST