"राम चाहे लीला चाहे, लीला चाहे राम, इन दोनों के लव में दुनिया का क्या काम" ये बोल है रमालीला के उस नए आइटम सोंग के जिसमें प्रियंका बेहद जोश और कामुक अंदाज में झूमती नज़र आ रही है। प्रियंका अपने इस नए अंदाज से दर्शकों का ध्यान खींचने में पूरी तरह से कामयाब दिख रही है।
यह आइटम सोंग सिर्फ एक दिन पहले ही यूट्यूब पर आया है, लेकिन एक ही दिन में यह सुर्ख़ियों में आ गया है। यूट्यूब पर सिर्फ चंद घंटों में इसने धमाल मचा दिया है। इसे देखने वालो को संख्या 205, 069 हो चुकी हैं और 19 हज़ार लोग इसे पसंद कर चुके है।
Thursday, October 24, 2013 18:43 IST