सूत्रों के अनुसार, "सुशांत उस वक़्त किसी काम के सिलसिले में अँधेरी स्थित यशराज स्टूडियों में मौजूद थे, जब अंकिता वहां पहुंची और सुशांत को स्टूडियों के बाहर बुलाया। जब सुशांत स्टूडियों से बाहर आए अंकिता ने सुशांत से दो मिनट के लिए उसका फोन माँगा। सुशांत ने फोन जेब से बाहर निकाला और अंकिता को पकड़ा दिया। साफ़ तौर पर गुस्से में लाल दिख रही अंकिता ने कम से कम दो मिनट के लिए सुशांत का फ़ोन चेक किया।
सूत्र आगे बताते है, "नाटक से उस वक्त पर्दा उठा जब अंकिता ने सुशांत को ताना कसते हुए फोन वापिस पकडाया और थैंक यू कहते हुए पूरी जोर से थप्पड़ जड़ दिया। सुशांत थोड़ी देर बाद स्टूडियों के अन्दर चले गये। एक सूत्र के अनुसार घटना के समय वहां ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे।
टीवी सूत्रों के अनुसार अंकिता को गर्म-मिजाज़ कहा जाता है। वह बेहद जल्द गुस्सा हो जाती है। हालाँकि सुशांत के वक्ता ने इस बात का खंडन करते हुए झूठ बताया। वह कहते है कि इस कहानी में कोई सच नहीं है। सुशांत इस कहानी को सुन कर हंस पड़े, साथ ही अंकिता ने भी इस बात से इंकार कर दिया।