'आशिकी-2' की बेहद मासूम और प्यारी सी आरुही, यानी श्रद्धा कपूर लगता है कि अपने अगले रूप से सभी को आश्चर्य में डालने वाली है। दरअसल श्रद्धा आज कल अपनी आगामी फिल्म 'द विलेन' के लिए मोटरसाईकिल चलाना सिख रही है। उन्हें मुंबई के जुहू इलाके में मोटरसाइकिल चलाते हुए देखा गया है।
श्रद्धा की इस फिल्म 'द विलेन' के निर्देशक भी मोहित सूरी ही होंगे। यानी मोहित के साथ श्रद्धा की यह दूसरी फिल्म है। लेकिन इस फिल्म के हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ वह पहली बार पर्दे पर दिखेंगी।
श्रद्धा अपने बाइक चलाने को लेकर ना केवल खुश है, बल्कि बेहद रोमांचित भी है, और अपने इसी रोमांचक अनुभव को देखते हुए वह एक मोटरसाइकिल खरीदने का विचार भी बना रही हैं।
बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर में बनने वाली यह फिल्म एक रोमांटिक थ्रिलर होगी।
Saturday, October 26, 2013 17:43 IST