'डीडीएलजे' मैं बनाऊंगा तो नहीं चलेगी : धूलिया

Monday, October 28, 2013 15:26 IST
By Santa Banta News Network
चंबल के बीहड़ों में 'पान सिंह तोमर' और गाजियाबाद की गलियों में 'शागिर्द' की शूटिंग करने वाले फिल्मकार तिग्मांशु धूलिया की फिल्मों में ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों वाले भारत का दर्शन होता है। धूलिया मानते हैं कि वह 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (डीडीएलजे) जैसी फिल्में नहीं बना सकते क्योंकि इस तरह की फिल्मों में खूबसूरत चेहरों के साथ चमक-दमक वाली जगहें फिल्माने की आवश्यकता होती है।

उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर इलाहाबाद में पले बढ़े धूलिया अपनी फिल्मों में हमेशा ही छोटे शहरों वाले अपने अनुभव को चित्रित करने की कोशिश करते हैं।

धूलिया ने एक साक्षात्कार में आईएएनएस को बताया, "मैं छोटे शहर की पृष्ठभूमि से आता हूं और वहां के बारे में बेहतर जानता हूं। यदि मैं 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' जैसी फिल्म बनाऊंगा तो वह नहीं चल पाएगी।"

धुन के पक्के धूलिया ने 'हासिल' 'चरस' और 'शागिर्द' जैसी अपनी शुरुआती फिल्मों के न चलने के बाद भी धीरज नहीं खोया और न ही अपनी खुद की चुनी राह ही बदली।

आखिरकार, उन्हें पहली बार पहचान मिली फिल्म 'साहब बीवी और गैंग्स्टर' से, उसके बाद उन्होंने अभिनेता इरफान खान के साथ 'पान सिंह तोमर' बनाई, जिसने उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार दिलवाया।

धूलिया कहते हैं, "पान सिंह तोमर' मेरे करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई। अब फिल्म निर्माण के क्षेत्र में मेरे लिए काफी कुछ आसान हो गया हैं।"

कामयाबी और पहचान के साथ बड़े बैनर और बड़े बजट की फिल्मों में बड़े कलाकारों के साथ काम करने के भी अवसर धूलिया को मिलने लगे।

उनकी आनेवाली फिल्म 'बुलेट राजा' उत्तर प्रदेश के माफिया जगत पर आधारित फिल्म है, जिसमें अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिकाओं में हैं।

धूलिया कहते हैं, "जब आपको यह पता है कि आपकी फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपये से ज्यादा होगा, तो आपको फिल्म में बड़े कलाकारों को लेने की जरूरत पड़ेगी। यह अर्थव्यवस्था का तकाजा है।"

अपनी फिल्म 'बुलेट राजा' के प्रदर्शन का इंतजार कर रहे धूलिया ने कहा कि अब सिनेमा बदल रहा है और कलाकार भी नए-नए प्रयोगों के लिए राजी हैं। अब लोग सिर्फ वही नहीं करते रहना चाहते, जो पहले से करते आ रहे हैं, अब लोग ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करना चाहते हैं।
मिशन: इम्पॉसिबल 8 के कैन प्रीमियर में जोश बिर्च जोन्स द्वारा डिजाइन किए गये लाल गाउन में शैनन के का जलवा!

अंतर्राष्ट्रीय गायिका और अभिनेत्री, लेजेंडरी गायक कुमार सानू की बेटी, शैनन के ने कान फिल्म फेस्टिवल में मिशन: इम्पॉसिबल

Thursday, May 15, 2025
मोनिका पंवार को आईएमडीबी स्टारमीटर पुरस्कार मिला!

फिल्मों, टीवी शो और मशहूर हस्तियों के बारे में जानकारी के लिए दुनिया के सबसे लोकप्रिय और आधिकारिक स्रोत

Thursday, May 15, 2025
उर्वशी रौटेला ने 4 लाख रुपये के पैरट क्लच के साथ कान्स 2025 में फैन्स को किया हैरान!

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा उर्वशी रौतेला ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज

Thursday, May 15, 2025
ठाकुर अनूप सिंह अपनी आगामी एक्शन थ्रिलर 'रोमियो एस3' के प्रचार के लिए राजधानी पहुंचे!

अभिनेता ठाकुर अनूप सिंह अपनी आगामी एक्शन से भरपूर फिल्म रोमियो एस3 के प्रचार अभियान के तहत देश के दिल में

Thursday, May 15, 2025
पंकज त्रिपाठी क्रिमिनल जस्टिस - ए फैमिली मैटर में माधव मिश्रा के रूप में वापिस, ट्रेलर आउट!

हर कहानी के दो पहलू होते हैं, पर सच का सिर्फ़ एक ही होता है! कोर्ट में सुनवाई चल रही है क्योंकि जियो हॉटस्टार ने अपने

Thursday, May 15, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT