रिएलिटी शो 'बिग बॉस 7' के लिए तैयार होने को बमुश्किल समय पाने वाली मॉडल कैंडी बरार अपने पूर्व प्रेमी कुशाल टंडन को गरममिजाज और अप्रत्याशित बताती हैं। उनका कहना है वह नहीं जानती कि घर में कुशाल को देख उनकी कैसी प्रतिक्रिया होगी।
'बिग बॉस साथ-7' में कुशाल से सामना करने की खबरों का मजाक उड़ाते हुए कैंडी ने कहा, "मैं जब ग्लैडरैग्स मॉडल थी तब से कुशाल को जानती हूं। हम कुछ समय से दोस्त हैं। उनके परिवार को अच्छे से जानती हूं। मैं नहीं जानती कि 'बिग बॉस' के घर में हम एक-दूसरे से कैसा बर्ताव करेंगे।"
'बिग बॉस' के घर में प्रवेश से पूर्व उन्होंने कहा, "कुशाल गरममिजाज के हैं। वह बेहद अप्रत्याशित हैं। इसलिए, मैं नहीं जानती कि वह मुझसे कैसा बर्ताव करेंगे। मैं बस खेलने जा रही हूं..मैं निश्चित रूप से ध्यान पाने के लिए कुछ ऊटपटांग नहीं करना चाहती।"
'रक्त चरित्र' और 'अल्लाह के बंदे' में अभिनय कर चुकी कैंडी और एजाज खान शनिवार की कड़ी में 'बिग बॉस' के घर में प्रवेश करते देखे गए थे।
उन्होंने कहा, "यह सब बहुत गोपनीय ढंग से और अचानक हुआ। मुझे तैयार होने तक का समय नहीं मिला।"
गरममिजाज हैं कुशाल : पूर्व प्रेमिका
Monday, October 28, 2013 15:48 IST


