'ट्रीएज' और ऑस्कर विजेता 'नो मैंस लैंड' जैसी युद्ध आधारित फिल्में बनाने के लिए मशहूर निर्देशक तानोविक ने कश्यप के सहनिर्माण में लंच बॉक्स बनाई।
कश्यप से 2005 में मिले तानोविक ने कहा, "मैं अनुराग को बेहद पसंद करता हूं।"
उन्होंने आईएएनएस से कहा, "मुझे वह बेहद पसंद हैं। उनका जिंदादिल स्वभाव और नवोदित निर्देशकों की मदद करने का प्रयास मुझे बेहद पसंद आया। उनकी सोच, उनकी बातों की मैं सराहना करता हूं। जब भी वह बोलते हैं तो कुछ अर्थपूर्ण और बड़ी बात ही बोलते हैं। उनके जैसे फिल्मकार कम ही मिलते हैं।"
तानोविक ने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग सात महीनों तक मुंबई और पटियाला में की है। बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी भी फिल्म का हिस्सा हैं।
उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और थोड़ा ही काम बाकी है। उसके बाद वह लंबी छुट्टी पर जाना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, "मैं लंबी छुट्टी लेने वाला हूं। मैं पांच बच्चों का पिता हूं और एक फिल्मकार होने के इतर भी मेरी अपनी जिंदगी है।"