Bollywood News


'रामलीला' को मिला 'यूए' प्रमाण पत्र

'रामलीला' को मिला 'यूए' प्रमाण पत्र
संजय लीला भंसाली की फ़िल्म 'रामलीला' को सेंसर बोर्ड ने 'यूए' प्रमाण पत्र दे दिया है। शुक्रवार को इसी सिलसिले में वह अपनी फ़िल्म के प्रोमोशन में शामिल नहीं हो सके। हालाँकि सेंसर बोर्ड ने फ़िल्म में कोई काट-छाट नहीं की है।

संजय भंसाली प्रोडक्शंस के एक सूत्र का कहना है, "संजय सर राम लीला के लिए एक 'यूए' उम्मीद कर ही रहे थे। फ़िल्म की कहानी में काफी सारे हिंसक सीन हैं और जहाँ काफी जगह गन्स का प्रयोग भी किया गया है। बात को आगे बढ़ाते हुए सूत्र कहता है कि सेंसर बोर्ड फ़िल्म की आक्रामक और हिंसातमक भाषा के प्रति थोडा उदार रहा है। उन्हें समझ आ गया था कि 'रामलीला' में इस तरह का आक्रामक रयैवा रखने की जरुरत थी।

शुक्रवार संजय सेंसर के साथ व्यस्त थे, और इसीलिए उन्हें फ़िल्म महबूब स्टूडियों में फ़िल्म के प्रोमोशनल इवेंट को छोड़ना पड़ा। जिसमें दीपिका और रणवीर सिंह ने भाग लिया।

राम लीला टीम के एक सदस्य ने बताया, फ़िल्म के निरिक्षण के वक़्त, ज्यादा बड़ी रहस्यमय लड़ाई या तनाव नहीं रहा। संजय वहाँ फ़िल्म के निरीक्षण को देख रहे थे। इसी कारण वह फ़िल्म के प्रोमोशन में नहीं जा सके।

End of content

No more pages to load