अभिनेता रणबीर कपूर 14 नवंबर से हैदराबाद में शुरू होने वाले 18वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आईसीएफएफआई) का उद्घाटन करेंगे। इस महोत्सव को द गोल्डन एलीफेंट के नाम से भी जाना जाता है। रणबीर बच्चों के बीच काफी मशहूर और लोकप्रिय समझे जाते हैं। वह महोत्सव का मुख्य आकर्षण होंगे।
चिल्ड्रन फिल्म सोसाइटी के निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रवण कुमार ने एक बयान में कहा, "रणबीर कपूर 18वें गोल्डन एलीफेंट का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम में उनकी भागीदारी बच्चों में उत्साह बढ़ाने के लिए कारगर साबित होगी।"
कुल 70 देशों की 900 फिल्मों में से चुनी गई 200 सर्वश्रेष्ठ फिल्मों का प्रदर्शन महोत्सव में किया जाएगा।
सात दिनों तक चलने वाले महोत्सव में देशभर से लगभग डेढ़ लाख बच्चे शामिल होंगे।
खबर है कि अभिनेता सलमान खान भी महोत्सव को अपना समर्थन देने के लिए भागीदारी करेंगे। वह समारोह में उपस्थित नहीं हो सकेंगे, लेकिन ऑडियो-विजुअल टेप के माध्यम से बच्चों से रू-ब-रू होंगे।
महोत्सव की शुरुआत फिल्म 'गोपी गवया बाघा बजैया' के प्रदर्शन से की जाएगी। फिल्म का ट्रेलर सोमवार को यहां प्रेस वार्ता में भी दिखाया गया।
Wednesday, October 30, 2013 16:57 IST