फिल्मकार मधुर भंडारकर अपने चहेते फिल्मकार मृणाल सेन से मिलने के बाद से बेहद प्रसन्न हैं। वह हाल में अपने कोलकाता दौरे के दौरान सेन से मिले। भंडारकर ने एक बयान में कहा, "मृणाल सेन से मुलाकात कर बेहद अच्छा लगा था। मैंने हमेशा उनसे मिलना चाहा, चूंकि वह मेरे प्रिय निर्देशकों में से एक हैं। मैंने उनके साथ कुछ बेहतरीन समय बिताया। मैं इस क्षण को हमेशा याद रखूंगा।"
सेन को 'नील अक्षर', 'नीचे', 'खंडहर', 'भुवन शोम' और 'एक दिन प्रतिदिन' सरीखी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
Thursday, October 31, 2013 17:47 IST