अपने 25 सालों के करियर में अलग-अलग किस्म् के किरदार निभाने के बाद आमिर खान 'धूम-3' में अपनी जिंदगी का सबसे मुश्किल किरदार निभा रहे है। ये कहना खुद आमिर का है, वह कहते है कि यह किरदार मेरा अब तक का सबसे मुश्किल किरदार रहा है।
48 वर्षीय आमिर की जो सबसे हालिया सफल फ़िल्म है, उनमें 'तारे जमीन पर', 'गज़नी' और 'थ3-इडियट्स' जैसी फ़िल्में है। आमिर की ये तीनों ही फ़िल्में एक दूसरे से बिलकुल अलग थी।
लेकिन आमिर कहते है, "'धूम-3' मेरा अब तक का सबसे मुश्किल किरदार है। मैंने ऐसा पहले कोई किरदार नहीं निभाया। हर फ़िल्म चुनौतीपूर्ण होती है। लेकिन यह एक बेहद मुश्किल किरदार था। मेरे पास इस फ़िल्म में काम करने के लिए बहुत समय था। ये सभी बातें अमीर ने बुधवार को पत्रकारों को कही।
फ़िल्म के किरदार के अनुसार अपनी तैयारीयों के बारे में आमिर कहते है, "इस फ़िल्म में मैं एक जिम्नास्टिक का किरदार निभा रहा हूँ। इसीलिए मैं इस फ़िल्म के लिए सर्कस कीं ट्रेनिगं के लिए भी गया था। वहाँ बहुत मेहनत करनी पड़ी। इस फ़िल्म के लिए मैंने खान-पान का भी सख्ती से पालन किया है।
विजय कृष्ण आचार्य की इस फ़िल्म में आमिर विलेन का किरदार निभा रहे है। लेकिन विजय कृष्ण कहते है कि इस किरदार की फ़िल्मी पर्दे के खलनायक से तुलना नहीं की जा सकती।
वहीं आमिर कहते है कि मैंने फ़िल्म की कहानी पढ़ी और मैं इसे पढ़कर हैरान था। मैं इस फ़िल्म में हिंदी सिनेमा के पारंपरिक विलेन के किरदार को नहीं निभा रहा हूँ। मैं नहीं चाहता कि लोग महसूस करे कि मैं एक विलेन का किरदार निभा रहा हूँ।
फ़िल्म के उनके सह-भिनेता अभिषेक बच्चन और आमिर खान फ़िल्म 'धूम-3' की एक इवेंट में मौजूद थे। इस मौके पर अभिषेक बच्चन कहते है कि मैं इसमें आमिर के किरदार को विलेन का किरदार नहीं कहूंगा।
Thursday, October 31, 2013 18:01 IST