Bollywood News


बच्चन ने किया दत्त का समर्थन

बच्चन ने किया दत्त का समर्थन
महानायक अमिताभ बच्चन अभिनेता संजय दत्त की फिल्म निर्माण कंपनी की फिल्म में नजर आएंगे। उन्होंने फिल्म के कुछ दृश्यों की शूटिंग की। यही नहीं, उन्होंने शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें अपने ब्लॉग पर भी साझा कीं। तस्वीर में महानायक भीड़ के बीच ढोल की थाप पर नृत्य करते दिखाई दे रहे हैं।

बच्चन ने शुक्रवार रात अपने ब्लॉग 'एसआरबच्चन डॉट टम्बलर डॉट कॉम' पर लिखा, "यह संजय दत्त की निर्माणाधीन फिल्म में मेरी छोटी सी भूमिका की शूटिंग का दिन है..यह उनके लिए मेरे समर्थन और सहयोग का प्रतीक है।"

अमिताभ (71) ने यह भी कहा कि जब वह एक बार कैमरे के सामने आ जाते हैं तो बाकी सब कुछ भूल कर अपनी प्रस्तुति देते हैं।

उन्होंने कहा, "जब कैमरा घूमना शुरू होता है तो शरीर की तमाम दिक्कतों के बावजूद भी मेरा शरीर सक्रिय हो जाता है। इसे करने के लिए आज मेरे पास पर्याप्त समय है, लेकिन उम्मीद करता हू बाकी शूटिंग भी जल्द होगी।"

खबरों के अनुसार 'बिग बी' शीर्षक वाली इस फिल्म में अमिताभ खुद अपने ही किरदार में नजर आएंगे।

फिलहाल संजय दत्त वर्ष 1993 के मुंबई बम विस्फोटों में संलिप्त होने के चलते सजायाफ्ता हैं।

End of content

No more pages to load