अपने सपनों को पूरा करने से बढ़कर कुछ नहीं है। राकेश रोशन भी अपने सपने 'क्रिश 3' को पूरा करते समय हर्षोन्मत्त थे। फिल्म को प्रदर्शन के पहले दिन सिनेघरों में प्रभावशाली शुरुआत मिली। शुक्रवार को प्रदर्शित हुई 'क्रिश 3' में ऋतिक रोशन, विवेक ओबरॉय, प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत हैं। यह इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है।
गुरुवार को फिल्म के विशेष प्रदर्शन के मौके पर 64 वर्षीय राकेश रोशन ने कहा, "मैंने इस फिल्म की कल्पना की थी, इसे पूरा किया और अपना सपना पूरा किया। मैं स्वयं को विजयी महसूस करता हूं। अब यह जनता पर है कि वह क्या कहती है।"
राकेश ने प्रचार के दौरान फिल्म के अधिकांश तत्वों को पर्दा में रखने की वजह का भी खुलासा किया।
उन्होंने कहा, "फिल्म में जो है मैं उसे प्रदर्शन से पूर्व नहीं दिखाना चाहता था। मैं प्रचार के दौरान फिल्म और उसके तत्वों को छुपाना चाहता था।"
इस फिल्म निर्देशक ने कहा, "मैं दर्शकों को सिर्फ यह बताना चाहता था कि फिल्म आ रही है, ताकि जब वह फिल्म देखने आएं तो यह न जान पाएं कि इसमें क्या है।"
Monday, November 04, 2013 19:02 IST