अभिनेता रणवीर सिंह इस समय अपनी आने वाली फिल्म 'राम लीला' के लिए दो सप्ताह के प्रचार कार्यक्रम में व्यस्त हैं। वैसे वह फिल्मों के बहुत ज्यादा प्रचार में यकीन नहीं रखते। रणवीर को उम्मीद है कि फिल्म के अत्यधिक प्रचार का यह दौर जल्दी ही बदलेगा। रणवीर ने सोमवार को एक रेडियो स्टेशन पर फिल्म के प्रचार के दौरान कहा, "आने वाले वक्त में जब मैं फिल्म जगत में अपने पैर जमा लूंगा और मुझे कोई चलन शुरू करना होगा, तो मैं यह करूंगा कि एक अभिनेता को अपनी फिल्म का प्रचार करने की जरूरत न पड़े।"
उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि वास्तव में काम करने से ज्यादा हम बाहर जाकर और बातें करके फिल्म को बेचने की कोशिश करते हैं। आज के दौर में हर कलाकार 30 से 40 दिनों दिनों के कार्यक्रम में अपनी फिल्म बेचने की कोशिश करता है। मेरा मानना है कि प्रचार कार्यक्रम ज्यादा से ज्यादा पांच से सात दिनों का होना चाहिए।"
'बैंड बाजा बारात' और 'लेडीज वर्सेज रिकी बहल' जैसी फिल्मों से हिंदी फिल्म जगत में खुद को साबित करने वाले अभिनेता रणवीर का मानना है कि कलाकारों को प्रचार कार्यक्रमों में नहीं बल्कि फिल्म के सेट पर शूटिंग में होना चाहिए। एक अभिनेता का काम यही होता है।
निर्देशक संजय लीला भंसाली की 'राम लीला' दो सप्ताह बाद 15 नवंबर को सिनेमाघरों में आ रही है। फिल्म में रणवीर सिंह और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिकाओं में है।
Tuesday, November 05, 2013 18:36 IST