फिल्म 'क्रिश 3' की जबरदस्त सफलता से अभिभूत अभिनेता ऋतिक रोशन की इच्छा अपने प्रशंसकों के साथ बैठकर यह विज्ञान-फंतासी फिल्म देखने की है। ऋतिक ने सोमवार को ट्विटर पर सिनेमाघर जाकर फिल्म देखने की अपनी योजना साझा की।
उन्होंने लिखा, "नए दिन की शुरुआत के साथ आपके बीच होना चाहता हूं। मुंबई के सिनेमाघरों में आपके साथ 'क्रिश 3' देखूंगा।"
राकेश रोशन निर्देशित 'क्रिश 3' के शो पूरे भारत के सिनेमाघरों में हाउसफुल चल रहे हैं।
Tuesday, November 05, 2013 18:50 IST