हाल ही में प्रियंका के छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की उनकी तीन साल पुरानी गर्लफ्रेंड के साथ सगाई हुई है। ऐसे में लोगों के मन में सवाल यह उठता है कि बड़ी बहन यानि प्रियंका शादी कब करेंगी। ऐसे में प्रियंका का यही जवाब है कि अभी उनका शादी का कोई इरादा नहीं है। जिसका कारण है कि अभी तक उन्हें उनका पार्टनर नहीं मिला है, जिसके साथ वह शादी कर घर बसा सके।
प्रियंका कहती है कि "मैं इतनी जल्दी शादी नहीं करने वाली हूँ। साथ ही अभी तक मुझे मेरा पार्टनर भी नहीं मिला है।"
अपने भाई की सगाई के ऊपर प्रियंका के विचार है, "यह मेरे भाई का निर्णय था और हमने उनकी सहायता की। मुझे पता है कि आप क्या पूछने कि योजना बना रहे है, इसीलिए इस से पहले कि आप अपना सवाल पूरा करे मुझे ये साफ़ कर देने दीजिए कि मैं शादी नहीं कर रही हूँ। सौभाग्य से मेरे ऊपर मेरे परिवार कि तरफ से शादी का दबाव भी नहीं है।"
अगर प्रियंका कि हालिया फिल्मों की बात की जाए तो उनकी फ़िल्म 'कृष-3' इसी शुक्रवार को रिलीज़ हुई है, जो धीरे-धीरे सफलता की और बढ़ रही है। वहीं 'गुंडे' प्रियंका की आगामी फ़िल्म है। इसके अलावा प्रियंका ने ज़ोया अख्तर की फ़िल्म 'मैरी कॉम' में भी काम किया है।
मेरा अभी शादी का कोई इरादा नहीं है: प्रियंका चोपड़ा
Tuesday, November 05, 2013 18:55 IST


