Bollywood News


बिग बॉस में शिल्पा के बिना दिक्कत हुई : अपूर्व

बिग बॉस में शिल्पा के बिना दिक्कत हुई : अपूर्व
अभिनेता अपूर्व अग्निहोत्री बीते सप्ताह 'बिग बॉस' के घर से बाहर हो गए। अपूर्व कहते हैं कि उन्हें घर में काफी मजा आया लेकिन पत्नी शिल्पा के बाहर होने के बाद उन्हें कुछ दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा। 'जस्सी जैसी कोई नहीं' और 'क्योंकि. सास भी कभी बहू थी' जैसे शो के जाने-पहचाने चेहरे अपूर्व व शिल्पा ने 'बिग बॉस' के घर में साथ में प्रवेश किया था।

अपूर्व ने सोमवार को एक साक्षात्कार में कहा, "मेरे लिए यह यात्रा अच्छी रही लेकिन शिल्पा के बाहर होने के बाद मुझे कुछ दिक्कतें हुईं। मुझे वहां रहना अर्थहीन लगने लगा था।"

उन्होंने कहा, "जब तक शिल्पा वहां थीं, मैं खुश था लेकिन उनके निकलने के बाद मेरे लिए चीजें कठिन हो गईं। मैं खुद को असहज महसूस करने लगा था।"

'बिग बॉस 7' के बचे हुए प्रतिभागियों में गौहर खान, तनिष्ठा मुखर्जी, एली अवराम, वीजे एंडी, कैंडी बरार, कान्या पंजाबी, संग्राम सिंह, एजाज खान, अरमान कोहली, प्रत्यूषा बनर्जी और सोफिया हयात शामिल हैं।

End of content

No more pages to load