प्रख्यात अभिनेत्री शबाना आजमी हॉलीवुड सितारे रॉबर्ट डी नीरो से मुलाकात के बाद उनकी मुरीद हो गई हैं। वह उन्हें आकर्षक बताती हैं। शबाना को राजधानी दिल्ली में नीरो संग समय बिताना अच्छा लगा। इन दिनों टीवी शो '24' में नजर आ रहीं शबाना ने मंगलवार को ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की जिसमें वह नीरो व अपने लेखक-गीतकार पति जावेद अख्तर के साथ नजर आ रही हैं।
शबाना ने ट्विटर पर लिखा, "जावेद और मैं दोपहर के भोजन पर नीरो व 20 अन्य से मिले। वे गोवा में थिंक महोत्सव में शामिल होने के लिए जा रहे थे। वह आकर्षक हैं और उनके साथ बहुत सहजता के साथ बातचीत की जा सकती है।"
Thursday, November 07, 2013 16:19 IST