लगता है कि अभिनेत्री श्रद्धा कपूर किरदार की मांग पर नए प्रयोग करने के लिए तैयार हैं। इस अभिनेत्री ने आगामी फिल्म 'गोरी तेरे प्यार में' में अपने छोटे से किरदार के लिए एक दक्षिण भारतीय लड़की का रूप अख्तियार किया है। फिल्म का उनका यह नया रूप निर्देशक पुनीत मल्होत्रा ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर पोस्ट किया है।
इसमें श्रद्धा, लाल और गोल्डन किनारी वाली पारंपरिक दक्षिण भारतीय साड़ी पहने दिखाई गईं हैं। उनके किरदार का नाम वसुधा है। उनका यह रूप एक बिंदी, पारंपरिक हार, कुंडल, मांगटीका और बालों में लगे गजरे से पूरा हो गया है।
ट्विटर पर फोटो डालते हुए मल्होत्रा ने लिखा, "वसुधा हाजिर हैं..बहुत खूबसूरत श्रद्धा कपूर।"
फोटो में वे दृश्य दिखाए गए हैं, जहां वह फिल्म के नायक इमरान खान से सगाई कर रही हैं। इमरान इसमें श्रीराम नामक लड़के का किरदार निभा रहे हैं
रोमांस और हास्य से परिपूर्ण फिल्म 'गोरी तेरे प्यार में' में अभिनेत्री करीना कपूर नायिका के किरदार में हैं।
फिल्म 22 नवंबर को प्रदर्शित होनी है।
Monday, November 11, 2013 15:40 IST