Bollywood News


किरण के जन्मदिन पर आमिर का शानदार तौफा

किरण के जन्मदिन पर आमिर का शानदार तौफा
आमिर खान को मि. पर्फेक्टनिस्ट यू ही नहीं कहा जाता, वह हर काम परफेक्ट तरीके से ही करते है। इस बार उन्होंने अपनी पत्नी किरण के 40 वें जन्मदिन पर एक बेहद खास सरप्राइज दिया है। किरण का जन्मदिन सात नवंबर को था जिसे आमिर ने किरण के दोस्तों और माता-पिता के साथ मिलकर आसाम में मनाया।

आमिर, इस बार किरण को उनके जन्मदिन पर सरप्राइज करना चाहते थे। इसीलिए उन्होंने किरण के दोस्तों और माता-पिता के साथ मिलकर तीन महीने पहले से ही इसकी तैयारियां करनी शुरू कर दी थी। साथ ही उन्होंने इस ट्रिप की तारीख भी पहले ही तय कर ली थी। इसके अलावा आमिर ने किरण और अपने बेटे आजाद का बैग भी उनकी जानकारी के बिना पैक करवा लिया था, जिसमें वैसे तो सात दिन लगे लेकिन किरण को इसकी खबर तक भी नहीं होने दी।

किरण और आमिर के नजदीकी सूत्रों का कहना है, "आमिर और किरण असम में सोनितपुर जिले में 'नामेरी राष्ट्रीय उद्यान के पास' एक निजी रिसॉर्ट में रह रहे है। यह आवश्य ही वन्य जीवन के बीच एक वन क्षेत्र है। यहाँ तक कि किरण के माता-पिता और उनके दोस्त भी उनके साथ ही है। आमिर ने ही उन सभी के लिए हॉटल्स और टिकेट बुक करवाई थी।

यहाँ तक कि सबसे बड़ा सरप्राइज किरण के लिए था किरण के दोस्तों के इस गैंग के बीच दो फ़िल्म निर्माता करण जौहर और अयान मुखर्जी भी शामिल थे। उन्होंने भी किरण के जन्मदिन को साथ मिलकर मनाया।

End of content

No more pages to load