Bollywood News


कपिल का दीपिका पर फ्लर्ट, दीपिका से बनाया दीपू

कपिल का दीपिका पर फ्लर्ट, दीपिका से बनाया दीपू
कल रात दीपिका और रणवीर ने 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में 'रामलीला' के प्रोमोशन के लिए शिरकत की। जहाँ रणवीर की दीपिका पर कॉमेडी किंग कपिल ने जमकर फ्लर्ट मारा, लेकिन रणवीर भी इस मामले में पीछे कहाँ रहने वाले थे, उन्होंने भी दीपू पर अपना हक़ जमाते हुए कहा मैं दीपिका के बिना नहीं रह सकता।

ये मनोरंजक दृश्य था कल कॉमेडी नाइट्स के सेट पर, जब कपिल ने अपने मजाकिया अंदाज से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस मौके पर दीपिका पिंक कलर की लॉन्ग स्कर्ट में कॉमेडी के सेट पर पहुंची, तो वह इतनी सुंदर लग रही थी कि कपिल भी दीपिका पर फलर्ट मारे बिना खुद को रोक नहीं सके। और तो और उन्होंने अपने मजाकिया अंदाज से दीपिका को नया नाम ही दे दिया 'दीपू' यह देख दर्शकों ने भी खूब मनोरंजन किया।

ख़ास कर जब कपिल ने अपनी टूटी फूटी गुजरती में प्रियंका को प्रोपज मारा था वो कुछ ऐसे था। "दीपू तुम्हारी ये साबुदाने जैसी मेरे दिल के फाफड़े में खाकर के जैसे घुसु छू" तो दर्शकों के साथ-साथ रणवीर भी जोर का ठहाका लगाने से अपने आप को रोक नहीं पाए।

रणवीर और दीपिका की यह फ़िल्म 'रामलीला' इसी शुक्रवार यानी 15 नवंबर को रिलीज़ हो रही है।

End of content

No more pages to load