सनी लियोन अपनी आगामी फ़िल्म 'टीना एंड लोलो' के एक एक्शन सीन के दौरान घायल हो गई है। सीन के दौरान सनी की पसलियों में चोट लग गई है, जिस से डॉक्टर ने उन्हें कुछ दिनों के लिए आराम करने की सलाह दी है।
'टीना और लोलो' एक ऐसी फ़िल्म है जिसमें भारी-भरकम एक्शन सीन है, और ये एक्शन सीन सनी और करिश्मा तन्ना पर फिल्माए गये है। इन्ही में से किसी सीन के चलते कोई चूक होने से सनी घायल हो गई।
निर्देशक देवांग ढोलकिया ने कहा, 'दोनों लड़कियों के एक्शन सीन के दौरान उनकी सुरक्षा के लिए पर्याप्त उपाय किए जा रहे हैं लेकिन दुर्भाग्यवश सनी को चोट लग गई। हमें खुशी है कि उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई है और हम उनके पेशेवर व्यवहार की सराहना करते हैं। दोनों ही लड़कियों ने अपने स्टंट खुद करने पर जोर दिया था इसलिए हमने उनके लिए बचाव के अतिरिक्त उपाय किए है।
खुद स्टंट करने के चककर में सनी लियोन ने खाई चोट
Wednesday, November 13, 2013 14:54 IST


