फिल्मकार सुजीत सरकार अगली फिल्म में अभिनेता अमिताभ बच्चन को बतौर कलाकार ले रहे हैं और फिल्म की पटकथा लिखने का जिम्मा उन्होंने सफलतम फिल्म 'विक्की डोनर' की पटकथा लेखिका जूही चतुर्वेदी को सौंपा है। सरकार ने आईएएनएस को बताया, "विक्की डोनर' के बाद फिर एक बार जूही के साथ काम करने वाला हूं। आने वाली फिल्म बिल्कुल अलग तरह की कहानी होगी और फिल्म में अमिताभ बच्चन होंगे। इससे ज्यादा मैं अभी खुलासा नहीं कर सकता, हम इस समय फिल्म की पटकथा पर काम कर रहे हैं।"
उन्होंने कहा, "फिल्म का निर्माण मेरी खुद की कंपनी राइजिंग सन के बैनर तले होगा।"
सरकार, अमिताभ के साथ एक और फिल्म 'शूबाइट' में भी काम कर चुके हैं, जो अभी प्रदर्शित नहीं हुई है।
इस समय सरकार अपने बैनर की फिल्म 'रनिंग शादी डॉट काम' के निर्माण में व्यस्त हैं।
Thursday, November 14, 2013 13:23 IST