सनी को क्या हो गया है? वो अपनी फ़िल्म के प्रोमोशन में किसी को शामिल क्यों नहीं करना चाहते। ये सवाल हर उस व्यक्ति के मन में है जिसे पता है कि आज कल सनी अपनी आगामी फ़िल्म 'सिंह साहब द ग्रेट' का प्रोमोशन खुद करना चाहते है। वह इसमें फ़िल्म के निर्माताओं को भी शामिल नहीं करना चाहते।
सूत्रों के अनुसार, "केवल एक या दो ही ऐसे साक्षात्कार थे जिन्हे सनी ने अमृता राव और फ़िल्म के निर्देशक के साथ मिलकर किया है।
यहाँ तक कि बाद में सनी के ज़ोर देने पर अमृता और अनिल ने अलग से साक्षात्कार दिए।
सूत्र आगे कहते है, "सनी रियलिटी शो में भी फ़िल्म के प्रोमोशन के लिए अकेले ही जाना पसंद करते है। हालाँकि इसके पीछे की वजह साफ़-साफ़ किसी को भी नहीं पता है, कि वह ऐसा व्यवहार क्यों कर रहे है। हालाँकि पहले फ़िल्म के किसी भी इवेंट के लिए वह ऐसा नहीं करते थे। हो सकता है कि उन्हें लगता हो कि वह फ़िल्म में शीर्ष भूमिका निभा रहे, तो शायद बाकी लोग इतना महत्त्व नहीं रखते।
सनी की यह फ़िल्म 22 नवंबर को रिलीज़ हो रही है।
अपनी फ़िल्म का अकेले ही प्रोमोशन करना चाहते है सनी देओल
Friday, November 15, 2013 12:20 IST


