टेस्ट मैच की पहली पारी में सचिन 74 रन बनाकर आउट हुए।
48 वर्षीय शाहरुख ने यहां निकलोडियन किड्स अवार्ड्स में कहा, "मुझे लगता है कि हर बार सचिन जैसे ही मैदान पर आते हैं हम सचिन पर बहुत ज्यादा दबाव डालते हैं कि 'तुम्हें 100 रन बनाने हैं।' यह उनका आखिरी मैच है। हमने उनका जितना आनंद उठाया है, इस मैच में हमें सचिन को उससे कहीं ज्यादा आनंद उठाने देना चाहिए।"
इंडिनयन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक और क्रिके ट के प्रशसंक शाहरुख ने कहा, "मैं उन्हें व्यक्तिगत तौर पर जानता हूं, कभी-कभी मैं उनके लिए चिंतित हो जाता हूं। मुझे लगता है कि हमें अपने से ज्यादा उन्हें इस मैच का आनंद उठाने देना चाहिए।"